Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Weather Alert:11 से 13 जनवरी तक इन 4 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

From 11 to-13 january 2022 heavy rain in these 4 states see names read imd alert: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश हो रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग का नया अपडेट आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक देश के चार राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। ये राज्य हैं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंड, कोहरे और मावठे की बारिश का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाते हुए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। दिल्ली में बारिश की स्थिति पर भी अपडेट जारी हुआ है। यहां पढ़िए राज्य की वेदर रिपोर्ट

4 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि 11 जनवरी से देश के पूर्वी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ देश के मध्य और पूर्वी भागों में आगे बढ़ेगा और भारी बारिश होगी। ओडिशा के लिए 11 और 12 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 11 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है।

IMD के ‘ऑरेंज अलर्ट’ में ‘बेहद खराब मौसम’ की चेतावनी दी गई है, जिसमें सड़क और रेल बंद होने और बिजली आपूर्ति में रुकावट जैसे व्यवधानों की आशंका है। इसी तरह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi Weather Updates: 17 जनवरी तक बारिश नहीं

राष्ट्रीय राजधानी को लेकर अनुमान है कि शहर में बारिश में काफी कमी आएगी और 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच बारिश नहीं होगी क्योंकि आगे कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है। वहीं बादल छंटने से पारा नीचे आएगा। पश्चिमी हिमालय और उससे सटे मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में जारी बारिश का दौर थम जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड में स्कूली बच्चों के लिए इस बार एक महीने से भी ज्यादा की सर्दियों की छुट्टियां घोषित

शिमला सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है, खासकर तब जब ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *