Sunday , November 24 2024
Breaking News

Corona In MP: प्रदेश सरकार सख्त, मास्क न लगाने वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

MP government strict about coronavirus those who do not wear masks will not get petrol and diesel: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार सख्त होने लगी है। सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क घूमने वालों से जुर्माना वसूलने के बाद सरकार ने मास्क न लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल नहीं देने का भी निर्णय लिया है। इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के एक हजार 320 नए मामले सामने आए हैं। 68 हजार 707 लोगों की जांच की थी। जिसमें से यह आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में 13 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें से छह ग्वालियर एवं एक दतिया में है। इसलिए अब कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तीन हजार 780 एक्टिव केस हैं और 169 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत हो गई है। वहीं रिकवरी दर 97.9 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि बगैर मास्क पेट्रोल-डीजल नहीं देने के संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

भोपाल और इंदौर में खुली जेल

कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है। सरकार कभी भी भोपाल और इंदौर में खुली जेल शुरू कर सकती है। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने दो दिन पहले मास्क नहीं लगाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने के लिए खुली जेल की घोषणा की थी।

 

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *