India coronavirus huge jump in maharashtra west bengal and delhi cases know the condition of other states: digi desk/BHN/नई दिल्ली/देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात को ‘स्टेट्स आफ कंसर्न’ घोषित किया गया है। कुल 28 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से ऊपर पहुंच गई है। वहीं 43 जिलों में यह दर 5-10 प्रतिशत है। पिछले आठ दिन में देश में 6.3 गुना तेजी से मामले बढ़े हैं। इस बीच महाराष्ट्र में बुधवार को 26 हजार से ज्यादा, बंगाल में 14 हजार से ज्यादा और दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं। आइए जानते हैं आज किस राज्य में कितने मामले सामने आए।
महाराष्ट्र में 26 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,538 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 5,331 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के मामले 797 है, जिसमें से 330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले सामने आए हैं, 714 रिकवरी हुईं और कोरोना से 3 की मौत हुई।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14,022 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14,022 नए मामले सामने आए हैं। 6,438 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु हुई। कुल सक्रिय मामले 33,042 हैं।
दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं। 2,239 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामले 23,307 हैं।
हरियाणा में 21 से ज्यादा नए मामले
हरियाणा में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2176 नए केस सामने आए। इनमें नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 35 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 6036 हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए, जिसके साथ ही ओवरआल पाजिटिव रेट 3.8 प्रतिशत से बढ़कर 5.26 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
गुजरात में 3,350 नए मामले
गुजरात में आज कोरोना के 3,350 नए मामले सामने आए हैं, 236 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन के 50 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 204 है और 112 रिकवरी हुई।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 418 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 418 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू से 311 और कश्मीर से 107 मामले सामने आए हैं और जम्मू-कश्मीर में 140 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 1819 हैं।
असम में 600 और कर्नाटक में 4200 से ज्यादा मामले
असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 4,246 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं।
केरल में 4800 मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,801 मामले आए हैं,1813 रिकवरी हुईं और 29 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 22,910 हैं। कुल मौतों की संख्या 48,895 है। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 229 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।