Lakhimpur Kheri Case: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में 3 अक्टूबर को भड़की हिंसा के मामले में एसआईटी ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस हिंसा कांड के 88 दिन बाद एसआईटी ने चार्जशीट में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को मुख्य आरोपी बताया है। एसआईटी की चार्जशीट में बताया गया है कि हिंसा के वक्त आशीष मिश्रा घटनास्थल पर ही मौजूद था। एसआईटी ने चार्जशीट में 14 आरोपियों का नाम शामिल किया है।
इससे पहले लखीमपुर खीरी हिंसा केस में SIT ने बड़ा खुलासा किया था कि किसानों को मारने के मकसद से ही गाड़ी चढ़ाई गई थी। यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा था। SIT ने कोर्ट से धाराओं को और बढ़ाने का अनुरोध किया है। SIT ने कहा कि घटना स्थल और इलेक्ट्रानिक गैजेट के जरिए जो जानकारी मिली है उससे पता चलता है कि गलत इरादे से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।