Trains going from jabalpur to allahabad will be affected travel only after taking information: digi desk/BHN/जबलपुर/ जबलपुर और कटनी से होते हुए इलाहाबाद की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। इसकी वजह नैनी स्टेशन पर चल रहा रेलवे ट्रैक सुधार कार्य है। रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन मंडल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन चालू करने के लिए नैनी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है । इस वजह से कई गाड़ियों को निरस्त एवं कई को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली कई गाड़ियों को निरस्त और आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
Indian Railway: जबलपुर से इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित, कन्फर्म होने के बाद ही करें यात्रा
यह ट्रेनें होंगी प्रभावित
गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 9 जानवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन अगरतला से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 1 से 10 जनवरी तक इटारसी-कटनी के मध्य तथा गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 2 से 11 जनवरी तक कटनी-इटारसी के मध्य चलेगी एवं कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसके अलावा इस ओर जाने वाली कई यात्री ट्रेनों के प्रभावित होने के संकेत भी रेलवे द्वारा दिए गए हैं।
इस बात का रखें ध्यान: रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ से जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा प्रारंभ करें।