Health ministry says no requirement of comorbidities certificate above 60 year age people: digi desk/BHN/नई दिल्ली/देश में कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त डोज यानि प्रीकाशन डोज लेने वाले 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि प्रीकाशन डोज लेने के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अपनी गंभीर बीमारी (कोमोर्बिडिटीज) का प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी। मंत्रालय ने बताया कि प्रीकाशन डोज लेते समय डॉक्टर से कोमोर्बिडिटीज सर्टिफिकेट दिखाने या जमा करने की जरूरत नहीं होगी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि प्रीकाशन डोज लेने वाले लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे प्रीकाशन डोज लेने का फैसला लेने से पहले अपने डाक्टर से सलाह लें।
फ्रंटलाइन वर्कर्स माने जाएंगे ये कर्मचारी
सरकार ने अपने फैसले में बताया कि चुनावी राज्यों में इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगरी में शामिल किए जाएंगे।बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) और कोविन प्लेटफार्म के कामकाज के प्रमुख डा. आरएस शर्मा ने बताया था कि प्रीकाशन डोज लेने के लिए बुजुर्गों को कोमोर्बिडिटीज प्रमाणपत्र दिखाना होगा।
बढ़ा ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण, पुडुचेरी समेत 22 राज्यों तक पहुंचा, कुल 655 मामले मिले
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का दायरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पुडुचेरी में भी इसके दो मामले मिले और इसको मिलाकर अब तक नया वैरिएंट 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 मामले सामने आ चुके हैं और दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 165 केस मिले हैं। पुडुचेरी में मिले दो मरीजों में से एक 80 साल के व्यक्ति और दूसरी 20 साल की लड़की है। बुजुर्ग ने कहीं की यात्रा भी नहीं की थी, जबकि लड़की कालेज की छात्रा है और हास्टल में रहती है। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटा है।
संक्रमितों में 186 लोग उबरे या विदेश गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश भर में ओमिक्रोन के कुल 655 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 केस मिल चुके हैं। ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं। नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के 6,358 नए मामले मिले, 293 मौतें मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल स्थिरता नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से छह से सात हजार के बीच संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं।
संक्रमण दर एक प्रतिशत के नीचे बरकरार
बीते 24 घंटे में भी 6,358 नए केस मिले हैं और 293 लोगों की जान गई है, जिनमें 236 मौतें केरल और 21 मौतें महाराष्ट्र से ही हैं। मरीजों के उबरने की दर 98.40 प्रतिशत और मृत्युदर 1.38 प्रतिशत बनी हुई है। दैनिक व साप्ताहिक संक्रमण दर भी एक प्रतिशत के नीचे बरकरार है। अब तक 143.11 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गईं कोविन पोर्टल के शाम सवा छह बजे तक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 143.11 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 84.13 करोड़ पहली और 58.98 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।
किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले
राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए
- महाराष्ट्र – 167 – 61
- दिल्ली – 165 – 23
- केरल – 57 – 1
- तेलंगाना – 55 – 10
- गुजरात – 49 – 10
- राजस्थान – 46 – 30
- तमिलनाडु- 34 – 16
- कर्नाटक – 31 – 15
- मध्य प्रदेश 9 – 7
- ओडिशा – 8 – 0
- बंगाल – 6 – 1
- आंध्र प्रदेश- 6 – 1
- हरियाणा – 4 – 2
- उत्तराखंड – 4 – 0
- चंडीगढ़ – 3 – 2
- जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
- उत्तर प्रदेश – 2 – 2
- पुडुचेरी 2 – 2
- हिमाचल 1 – 1
- लद्दाख – 1 – 1
- मणिपुर 1 – 1
- गोवा 1 – 1