Sunday , April 28 2024
Breaking News

Omicron: स्कूल छात्रावास में बेटी से मिली महिला, संपर्क में आईं 8- और 10 वीं की 13 छात्राएं संक्रमित

Corona infected met daughter in navodaya school hostel 13 students of 8th and 10th who came in contact got infected: digi desk/BHN//रायगढ़/ कोरोना के अमिक्रोन वेरियंट आने के बाद रायगढ़ जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण की चपेट में आकर 18 वर्ष से कम उम्र वाले किशोर एवं बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। जिले में 24 दिसंबर को 4 नए महिला मरीज मिले है जिसमें भूपदेवपुर नवोदय विद्यालय 8 वीं एवं 10 वीं के 13 छात्राएं संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक छात्रा 5 दिन पहले पटेलपाली पवार ग्रिड रहने वाली महिला स्वजन से मिली थी। इसके बाद यहां रहने वाले छात्रों को सर्दी खासी की समस्या आई, जहां उनका जांच एंटीजन किट से कराया गया तो ये छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से आलम यह हो गया कि रायगढ़ जिला प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित सक्रिय मरीज वाला जिला बनकर उभर चुका है। जिसमे 64 सक्रिय मरीज है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि रायगढ़ में टीकाकरण प्रथम व दूसरा डोज रिकॉर्ड स्तर पर किया गया था। जिसकी प्रसंशा राष्ट्रीय स्तर में भी हुई थी। लेकिन इन दिनों प्रशासनिक उदासीनता से लोग बेख़ौफ़ आना जाना करते हुए ट्रेवहल हिस्ट्री को छुपा रहे है।

बहरहाल नवोदय विद्यालय में अब दो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात सुरक्षा गत कारणों से किया गया है। वही स्कूल व हास्टल को कन्टेंटमेट जोन बनाते हुए पॉजीटिव छात्रों को गेस्ट हाउस में रखा गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर ने 16 सदस्यीय दल का फूल देकर किया स्वागत

गरियाबंद लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *