Friday , May 10 2024
Breaking News

Covid-19 Masks: कहीं आप भी तो नहीं करते एक ही मास्क का एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल? हो सकता है खतरनाक!

Health study finds risk of reusing face masks for long times: jdigi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया भर में किसी जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है। भारत में इसके मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्टडी में पाया गया कि कोविड का यह नया रूप उन लोगों को सभी संक्रमित कर रहा है जिन्हें दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं।

हालांक, अभी तक मामलों में यह साफ है कि ओमिक्रॉन गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बन रहा है। इसके लक्षण काफी हल्के देखे जा रहे हैं। ऐसे में इससे बचाव के लिए कोविड से संबंधित सावधानियों का पालन करना ही एक मात्र उपाय रह गया है। खासतौर पर इस दौरान मास्क पहनना बचाव का सबसे बेस्ट तरीका है। एक अच्छी क्वालिटी का मास्क न सिर्फ आपको संक्रमण से बचाएगा बल्कि इंफेक्शन के आसार को 70 प्रतिशत तक कम कर देगा और इससे जुड़े कीटाणुओं को फैलने से रोकेगा।

किस तरह का मास्क है बेस्ट

ज़्यादातर लोग सर्जिकल मास्क पहने दिखते हैं, क्योंकि यह आसानी से उपलब्ध होते हैं और महंगे भी नहीं होते। वहीं, कई लोग कपड़े के मास्क भी पहनते हैं। यह आर्थिक और पर्यावरणीय रूप से भी वे एक बेहतर विकल्प साबित होते हैं। हालांकि, जब वायरस तेज़ी से और आसानी से संक्रमित कर रहा हो, तो ऐसे में बचाव के लिए N95 मास्क ही काम आएंगे। आप डबल मास्क पहनें तो और भी बेहतर है।

एक मास्क को कितनी बार इस्तेमाल करते हैं

पिछले साल हुई एक रिसर्च में पाया है कि एक मास्क को ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करना ख़तरे से खाली नहीं होता। यहां तक कि एक ही मास्क को बार-बार पहनना महामारी के दौरान मास्क न इस्तेमाल करने से भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मास्क को कई बार इस्तेमाल करने से उसका असल आकार बदल जाता है। यहां तक कि समय के साथ जिस कपड़े से उसे बनाया जाता है वह भी ख़राब हो जाता है या उसका असर ख़त्म हो जाता है।

नया, ताज़ा मास्क सबसे अधिक सुरक्षा और दक्षता प्रदान करता है, जबकि पहले इस्तेमाल किया गया मास्क उसकी तुलना में सिर्फ 60% से कम वायरस को फ़िल्टर करता है।

मास्क का फैबरिक है ज़रूरी

अगर आप मास्क को एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि वे किस कपड़े के बने हैं। मास्क अगर सस्ते कपड़े का बना है, तो ज़ाहिर है कम असरदार होगा। इसका ख्याल तब भी रखना चाहिए जब फैंसी या ट्रेंडी मास्क खरीद रहे हों। ट्रेंडी मास्क भले ही फैशनेबल लगते हैं, लेकिन वे आपको वायरस से नहीं बचाएंगे।

याद रखें कि एक अच्छी क्वालिटी का मास्क वो होता है, जो आपके चेहरे को अच्छी तरह ढके, फिट हो, उसमें कोई छेद या ऐसी जगह न हो जिससे कीटाणु शरीर में घुस सकें और मुंह व नाक को अच्छी तरह कवर करें।

मास्क को कब बदलना चाहिए

  • – जब मास्क को चेहरे पर फिट करने के लिए आपको बार-बार उसे छूना पड़े। एक अच्छे फिट वाले मास्क को बार-बार फिट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
  • – मास्क के इलास्टिक पर ध्यान दें, अगर वो ढीला हो रहा है और बार-बार गिर रहा है, तो आपको इसे बदल लेना चाहिए।
  • – बार-बार मास्क को धोने के बाद अगर उसका कपड़े में छेद हो जाएं, वो पतला हो जाए, तो मास्क को बदलने की ज़रूरत है।
  • – अगर आपको मास्क में छेद दिखते हैं या वह फट जाता है, तो उसे बदल लेना ही बेहतर है।

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *