Madras high court suspended lawyer after obscene acts with woman in virtual hearing: digi desk/BHN/चेन्नई/ मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) हाल ही में सदमे में आ गया। जब वर्चुअल सुनवाई के लिए पेश हुए एक वकील को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। अदालत ने अब वकील के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है। यह घटना न्यायमूर्ति इलांथिरियान (Justice Ilanthiraiyan) की अदालती कार्यवाही में हुई। वर्चुअल सुनाई के दौरान पेश हुए अधिवक्ता को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद न्यायमूर्ति प्रकाश (Justice Prakash) और हेमलता (Justice Hemalatha) की पीठ ने मामले में संज्ञान लेते हुए अदालती कार्यवाही शुरू की। कोर्ट ने मामले की सीबीसीआईडी जांच का भी आदेश दिया है। दरअसल यह आईटी अधिनियम के तहत एक अपराध है।
प्रैक्टिस करने से निलंबित
कोर्ट ने कहा कि यह सुनवाई के हाइब्रिड मोड पर विचार करने का समय है। तमिलनाडु और पुडुचेरी की बार काउंसिल ने भी वकील को किसी भी अदालत में प्रैक्टिस करने से निलंबित कर दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि जब अदालती कार्यवाही के बीच इस तरह की अश्लीलता सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित होती है। तब अदालत आंखें बंद करने और चुप रहने का रिस्क नहीं ले सकता। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से वीडियो क्लिपिंग के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।