Young man made video after consuming poison: digi desk/BHN/उज्जैन/ विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले एक युवक ने शनिवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया। इस दौरान उसने अपने दोस्तों से कहा कि लडकियों के चक्कर में मत पड़ना। मामा से कहा कि आपका भांजा कमजोर है। मां-बाप व बहन का ध्यान रखना। युवक घर पहुंचा तो बेहोश होकर गिर पड़ा। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
टीआइ मनीष लोधा ने बताया कि अभय पुत्र हेमंत द्रोणावत उम्र 22 वर्ष के पिता विश्वविद्यालय में कर्मचारी हैं। अभय फ्रीगंज स्थित एक दवा दुकान पर काम करता था। शनिवार शाम करीब 6 बजे उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
इसके बाद वह फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाते हुए अपने दोस्तों से कहा कि लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना। उसने बताया कि उसने जहर की डिब्बी खाली कर दी है। अपने मामा से कहा कि आप बहुत अच्छे हो, बहुत साथ दिया। बस मेरे मम्मी-पापा व बहन का ध्यान रखना।
लाइव के दौरान उसका कहना था कि वह इस वक्त त्रिवेणी के आसपास बैठा है, जहर असर नहीं कर रहा है। जैसे ही चक्कर आएंगे वह बाइक लेकर सीधे घर चला जाएगा। करीब पौने सात बजे वह घर पहुंचते ही गिर गया था। इस पर उसके पिता हेमंत उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए थे। इलाज के दौरान करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई।
मामले की होगी जांच
टीआइ लोधा के अनुसार युवक का जहरीला पदार्थ खाने के बाद फेसबुक लाइव वीडियो सामने आया है। इसे लेकर जांच की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। मृतक के स्वजन के बयानों के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।