Omicron Updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश-दुनिया में ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि भारत में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 143 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 48 केस महाराष्ट्र में है। इसके बाद दिल्ली (22 केस), राजस्थान (17 केस) और तेलंगाना (21 केस) में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में तो शनिवार को एक साथ 13 नए केस सामने आए। अब इन राज्यों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं। नीचे देखिए देश के किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने केस। इससे पहले कोरोना महामारी के इस नए रूप ने 15 दिन में भारत में सेंचुरी लगा ली। हर तीसरे दिन ओमिक्रोन केस दो गुना हो रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के 12 नए केस मिले।
ओमिक्रोन से आएगी तीसरी लहर
इस बीच, जानकारों का कहना है कि ओमिक्रोन के रूप में देश में कोरोना की तीसरी लहर आएगी, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह महामारी की पहली या दूसरी लहर जितनी घातक नहीं रहेगी। समाचार एजेंसी एनएनआई ने नेशनल कोविड 19 सुपरमॉडल कमिटी के सदस्यों के हवाले से यह बता कही। इनके मुताबिक, फरवरी तक तीसरी लहर का चरम आ सकता है।
भारत के किस राज्य में कितने मरीज
- महाराष्ट्र: 48
- दिल्ली: 22
- तेलंगाना : 21
- राजस्थान: 17
- कर्नाटक: 8
- केरल: 11
- गुजरात: 7
- यूपी: 2
- चंडीगढ़: 1
- आंध्र प्रदेश: 1
- तमिलनाडु: 1
- पश्चिम बंगाल: 1
गुजरात में ओमिक्रोन के 5 मरीज, मचा हड़कंप
गुजरात में एक ऐसी महिला में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पाया गया है, जिसको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी और महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। यानी महिला अपने शहर छोड़कर किसी ऐसे देश नहीं गई, जहां ओमिक्रोन फैल चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं देश में ओमिक्रोन के और भी मरीजों हों और किसी को पता भी न हो। इसके बाद टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।
मुबंई में धारा 144
सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र में है जहां अब तक 40 केस सामने आ चुके हैं। मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है। यानि न्यू ईयर का जश्न फीका पड़ सकता है। साथ ही लोगों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।