Christmas lockdown: digi desk/BHN/नीदरलैंड/ दुनिया एक तरफ जहां क्रिसमस और न्यू ईयर का इंतजार कर रही है, वहीं कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अमिक्रोन जश्न का फीका करने में जुटा है। ताजा खबर है कि ओमिक्रोन वायरस के कारण क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लॉकडाउन (Christmas lockdown) लगाने वाला नीदरलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है। नीदरलैंड की तरह अमेरिका, ब्रिटेन समेत दर्जनों देश ऐसे हैं जहां ओमिक्रोन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ अन्य देश भी सख्त लॉकडाउन (Christmas lockdown) का ऐलान कर सकते हैं। यहां पढ़िए Christmas lockdown से जुड़ी ताजा जानकारी
नीदरलैंड्स ने लगाया Christmas lockdown
प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार को कहा कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन कोरोना वायरस संस्करण के कारण नीदरलैंड में क्रिसमस और नए साल की अवधि में सख्त तालाबंदी लगा रहा है। रेस्तरां, हेयरड्रेसर, संग्रहालय और जिम सहित सभी गैर-जरूरी दुकानें और सेवाएं रविवार से 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। सभी स्कूल कम से कम 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।
पीएम रूट के मुताबिक, नीदरलैंड फिर से बंद हो रहा है। यह पांचवीं लहर के कारण अपरिहार्य है जो ओमाइक्रोन संस्करण के कारण आ रही है। इस दौरान घरों में दो से अधिक आगंतुक नहीं आ सकेंगे। बाहर भी लोगों के जुटने पर रोक है। रूट ने कहा कि अगर अभी लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो अस्पतालों में एक असहनीय स्थिति हो सकती है।
भारत में कोरोना महामारी की ताजा स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 7,081 केस आए हैं। इस दौरान 7,469 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 264 की मौत हुई है। इस तरह देश में अभी 83,913 एक्टिव कोरोना केस है। यह संख्या मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। भारत में अब तक कोरोना से 3,41,78,940 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं मृतकों की संख्या 4,77,422 है। भारत में अब तक 1,37,46,13,252 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।