The mother stopped watching the film the son ate poison the mother also tried to kill herself in grief: digi desk/BHN/इंदौर/ मामूली सी बात पर मां -बेटे ने आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। खुड़ैल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों अभी बयाान देने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस के मुताबिक मुंडला दोस्तदार निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र गंगाराम और उसकी मां सीमा को गुरुवार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया गया है। स्वजनों पुलिस को बताया विकास गुरुवार को फिल्म देखने की जीद कर रहा था। उसकी मां सीमा ने इंदौर भेजने से मना कर दिया। इस पर मां बेटे में कहासुनी हो गई और विकास गुस्से में घर से चला गया। कुछ देर बाद पता चला विकास ने गुस्से में जहर खा लिया है। सीमा को बेटे के बारे में पता चला तो उसने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों की तबियत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें अस्पताल लाए और भर्ती किया।
संजीवनी हेल्पलाइन पर दे सूचना
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र ने कहा कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। परिवार में किसी तरह का कलह, रंजीश या कोई अवसाद है तो संजीवनी हेल्प लाइन पर पुलिस को सूचना दें। काउंसलर व पुलिसकर्मी उनकी समस्या का समाधान करते है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक हर साल सैंकड़ों युवा छोटी छोटी बातों पर जान गंवा देते हैं। पुलिस समय पर सूचना मिलने पर कई लोगों को बचा लेती है।
बयान लिए जा रहे है
खुड़ैल थाना पुलिस के मुताबिक विकास व सीमा के बयान लिए जा रहे है। अभी मामले में जांच जा रही है।