Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Amazing: 1 रुपए का नोट बेचकर कमाएं 7 लाख, जानिए कैसे आसानी से बन सकते हैं लखपति

Trade earn 7 lakh rupees by selling one rupee note know how you can easily become a millionaire: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पुराने नोटों और सिक्कों को बेचकर कलेक्टर्स अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऑनलाइन खरीदार रेयर कोइंस और नोटों के लिए अच्छा पैसा देने के लिए तैयार है। ऐसे ही एक रुपए का विशेष नोट लाखों में बिक रहा है। अगर आपके पास ऐसा नोट है, तो घर बैठे इसे ऑनलाइन बेचकर 7 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है एक रुपए का नोट जो आपको लखपति बना सकता है।

दरअसल यह विशेष 1 रुपए का नोट आजादी से पहले का है। इसकी खास बात यह है कि यह एकमात्र नोट है जिस पर तत्कालीन गवर्नर जेडब्ल्यू केली के हस्ताक्षर हैं। नोट वास्तव में 1935 में ब्रिटिश भारत द्वारा प्रकाशित किया गया था। वहीं अन्य विशेष नोट पर भी अच्छा रिटर्न मिल रहा है। 1966 में छपा एक रुपए का नोट 45 रुपये में बिक रहा है जबकि 1957 का एक नोट भी 57 रुपए में खरीदा या बेचा जा सकता है।

पुराने नोटों को ऑनलाइन कैसे बेचें ?

पुराने और संग्रहणीय नोटों और सिक्कों को वेबसाइट OLX.COM पर खरीदा और बेचा जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद लॉगइन कर उस मुद्रा की एक लिस्ट बनानी होगी। जिससे आप बेचना चाहते हैं। एक बार लिस्टिंग लाइव होने के बाद इच्छुक खरीदार नोट या सिक्का खरीदने के लिए आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे। आप अपनी मुद्रा को ऑनलाइन बेचने के लिए खरीदार के साथ बातचीत कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें पैसों के लालच में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। हर तरह की जांच पड़ताल के बाद भी नोट दें। किसी भी तरह के फ्रॉड होने पर आप ही जिम्मेदार होंगे।

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडानी ने अपने कारोबार को विस्तार देते हुए 400 करोड़ रुपये की बड़ी डील, Air Works में 85% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी

मुंबई बीते कुछ महीनों में भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) अमेरिकी में कथित तौर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *