Wednesday , December 25 2024
Breaking News

बवंडर ने मचाई भीषण तबाही, 100 लोगों के मरने की आशंका, राज्य आपदा का एलान

Many people dead after tornado hits us state of kentucky: digi desk/BHN/टेनेसी/अमेरिका के कई प्रांतों में शुक्रवार की देर रात बवंडर व खराब मौसम ने भारी तबाही मचाई। केंटुकी स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री, इलिनोइस स्थित अमेजन के भवन व अर्कासस स्थित एक नर्सिगहोम को काफी नुकसान पहुंचा है। कई भवन तो बुरी तरह ध्वस्त हो गए। इसमें कई लोगों की जान चली गई। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को राहत व बचाव कार्य में लगाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इसे राज्य आपदा घोषित किया है।

बेशियर ने त्रासदी को दुखद बताते हुए मेफील्ड स्थित एक फैक्ट्री में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। उन्होंने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जब बवंडर आया, तब फैक्ट्री में करीब 110 लोग मौजूद थे। हमें आशंका है कि इस भीषण त्रासदी में केंटुकी के 50 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। मृतकों की संख्या 70 से 100 तक पहुंच सकती है। यह बहुत कठिन वक्त है। हम सभी की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।’

नर्सिगहोम का भवन गिरने से एक व्यक्ति की मौत

अमेजन की इमारत की छत उड़ने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। अर्कासस स्थित मानेट मैनोर नर्सिगहोम का भवन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। ट्रूमन स्थित एक नर्सिगहोम भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अमेजन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कर्मचारियों का हित कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनी मामले पर नजर रख रही है।

रातभर में चार बार आया बवंडर

रायटर के अनुसार, केंटुकी में रातभर में चार बार बवंडर आया, जिसने दर्जनभर से ज्यादा काउंटी में भारी तबाही मचाई। कई मकान ध्वस्त हो गए, जबकि सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचा। गवर्नर बेशियर ने बताया कि बवंडर ने प्रांत के 365 किलोमीटर से अधिक बड़े दायरे में काफी नुकसान पहुंचाया। ट्वीटर पर प्रसारित एक अपुष्ट वीडियो में दिखाई देता है कि मेफील्ड में सड़क पर खड़ी एक कार देखते-देखते ईंट व मलबे के नीचे दब गई। बवंडर ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी बाधित किया है। राज्य के 56 हजार से अधिक लोगों को शनिवार सुबह बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल ने पहली बार माना है कि उसने हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या करवाई थी

यरूशलम इजरायल ने पहली बार माना है कि उसने हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *