Sunday , December 29 2024
Breaking News

इस्माइल दरबार के घर की बहू बनने जा रही हैं गौहर खान, इस दिन जैद दरबार संग करेंगी निकाह!

Gauhar Khan- Zaid Darbar Wedding date :mumbai/ बिग बॉस 7 की विजेता और बिग बॉस 14 की सुपर सीनियर गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. गौहर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) को डेट कर रही है और खबर थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान जैद से दिसंबर में शादी कर रही है.

दरअसल, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि गौहर खान और जैद दरबार दोनों नवंबर में शादी करने वाले है, लेकिन अब रिपोर्ट्स बता रहे है कि उनकी शादी दिसंबर में है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने शादी के लिए 25 दिसबंर की तारीख फिक्स की है. मुंबई के एक होटल में शादी होगा, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. ये सेलिब्रेशन 2 दिनों तक चलेगा.

हालांकि अभी जैद और गौहर ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट ऑफिशियल नहीं की है. बता दें कि इस्माइल दरबार ने खुद दोनों के डेटिंग की बात कही थी. इस्माइल दरबार ने कहा था ‘गौहर के साथ हमारी खास मीटिंग हमारे घर पर हुई थी. और हम सभी साथ मिलकर बिरयानी भी खाए. इस खास मौके पर मेरी पत्नी आयशा ने गौहर से 4 घंटे तक बातचीत की. इस खास मीटिंग के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि जैद और गौहर दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं.

व्यक्तिगत जीवन में गौहर खान 2003 में निर्देशक साजिद खान के साथ रिश्ते में रही, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. बाद में उनका नाम अभिनेता कुशाल टंडन के साथ जुड़ा जो कि उनके साथ बिग बॉस में एक प्रतिभागी भी थे, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टिक पाया. इस तरह गौहर खान का जीवन उतार चढ़ाव से भरपूर रहा है.

About rishi pandit

Check Also

देश में 1100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म पुष्पा 2 द रूल

मुंबई  दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल’ भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *