Farmers called off the protests: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ एक साल से अधिक समय के विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली की सीमाओं पर जमा हुए किसान अब अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों को उनकी लंबित मांगों पर विचार करने के लिए केंद्र से एक औपचारिक पत्र प्राप्त होने के बाद इस सप्ताह के शुरू में आधिकारिक तौर पर विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की थी कि वे शनिवार सुबह करीब नौ बजे साइट खाली कर देंगे। शनिवार सुबह इसकी शुरुआत हो गई। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन स्थल खाली करने में 4-5 दिन का समय लग सकता है।
