Saturday , September 21 2024
Breaking News

IPL 2020 : दिल्ली ने RCB को दी छह विकेट से शिकस्त, धवन-रहाणे के अर्धशतक

ipl2020/ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने आरसीबी को छह विकेट से पटखनी देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। वहीं, मुकाबला हारने वाली टीम आरसीबी भी तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई। 153 रनों का लक्ष्य दिल्ली के लिए हासिल करना इतना मुश्किल काम नहीं था, वह भी दूसरी पारी में ओस के रहते। पृथ्वी शॉ (09) जरूर मुहम्मद सिराज को अपना विकेट दे बैठे, लेकिन इसके बाद शिखर धवन (54) और अजिंक्य रहाणे (60) का अनुभव आरसीबी के गेंदबाजों पर भारी पड़ गया। दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए बड़ी साझेदारी की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे। धवन ने अर्धशतक पूरा किया और फिर एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्होंने 41 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की अहम साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर (07) और फिर रहाणे का आउट होना दिल्ली का नुकसान नहीं कर पाया और यह टीम आसानी से मैच जीतकर क्वालीफाई कर गई।

स्कोर बोर्ड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स)

टॉस : दिल्ली कैपिटल्स (गेंदबाजी)

परिणाम : दिल्ली कैपिटल्स छह विकेट से विजयी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 152/7 (20 ओवर)

  • रन, गेंद, चौके, छक्के
  • जोश फिलिप का. शॉ बो. रबादा 12, 17, 01, 00
  • देवदत्त पडीक्कल बो. नोर्त्जे 50, 41, 05, 00
  • विराट कोहली का. स्टोइनिस बो. अश्विन 29, 24, 02, 01
  • एबी डिविलियर्स रन आउट 35, 21, 01, 02
  • क्रिस मौरिस का. पंत बो. नोर्त्जे 00, 02, 00, 00
  • शिवम दुबे का. रहाणे बो. रबादा 17, 11, 02, 01
  • वाशिंगटन सुंदर नाबाद 00, 01, 00, 00
  • इसरु उदाना का. अय्यर बो. नोर्त्जे 04, 02, 01, 00
  • शाहबाज अहमद नाबाद 01, 01, 00, 00

अतिरिक्त : (बा-1, वा-3) 4

कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन

विकेट पतन : 1-25 (फिलिप, 4.1), 2-82 (विराट, 12.3), 3-112 (पडीक्कल, 15.4), 4-112 (मौरिस, 15.6), 5-145 (दुबे, 18.6), 6-146 (एबी, 19.2), 7-150 (उदाना, 19.4)

गेंदबाजी

  • डेनियल सैम्स 4-0-40-0
  • रविचंद्रन अश्विन 4-0-18-1
  • एनरिक नोर्त्जे 4-0-33-3
  • कैगिसो रबादा 4-0-30-2
  • अक्षर पटेल 4-0-30-0
  • दिल्ली कैपिटल्स : 154/4 (19 ओवर)
  • पृथ्वी शॉ बो. सिराज 09, 06, 02, 00
  • शिखर धवन का. दुबे बो. अहमद 54, 41, 06, 00
  • अजिंक्य रहाणे का. दुबे बो. सुंदर 60, 46, 05, 01
  • रन, गेंद, चौके, छक्के
  • श्रेयस अय्यर का. सिराज बो. अहमद 07, 09, 00, 00
  • रिषभ पंत नाबाद 08, 07, 01, 00
  • मार्कस स्टोइनिस नाबाद 10, 05, 00, 01
  • अतिरिक्त : (लेबा-3, वा-3) 6
  • कुल : 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन

विकेट पतन : 1-19 (शॉ, 1.5), 2-107 (धवन, 12.4), 3-130 (अय्यर, 16.2), 4-136 (रहाणे, 17.2)

गेंदबाजी

  • क्रिस मौरिस 2-0-19-0
  • मुहम्मद सिराज 3-0-29-1
  • वाशिंगटन सुंदर 4-0-24-1
  • इसरु उदाना 2-0-24-0
  • युजवेंद्रा सिंह चहल 4-0-29-0
  • शाहबाज अहमद 4-0-26-2

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *