Friday , May 17 2024
Breaking News

MP: स्कूल गए बच्चों ने खा लिया रतनजोत का फल, 13 अस्पताल में भर्ती

Children who went to school in seoni ate the fruit of ratanjot 13 hospitalized: digi desk/BHN/सिवनी/जिले के बरघाट विकासखंड के इंदौरी आष्टा प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को पढ़ने गए बच्चाें ने भोजन अवकाश के दौरान स्कूल से कुछ दूरी पर लगे रतनजोत के पेड़ में लगे फल के बीज का बच्चों ने खेल-खेल में सेवन कर लिया। यह फल मूंगफली की तरह दिखता है। दोपहर में रतनजोत के बीज खाने के बाद सभी स्कूली बच्चे घर लौट गए। शाम होते ही बच्चों को उलटी व पेट दर्द की शिकायत होने लगी, स्कूल गए ज्यादातर बच्चों के बीमार होने पर स्वजनाें के पूछने पर बच्चों ने बताया कि उन्होंने दोपहर में स्कूल के पास लगे रतनजोत पेड में लगे फल का सेवन किया था। स्वास्थ्य बिगड़ने पर इंदौरी गांव के 13 स्कूली बच्चों को उपचार के लिए बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार रात करीब 7.30 बजे एंबुलेंस से लाकर भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने पर बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोड़िया भी बरघाट अस्पताल पहुंच गए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डाक्टराें को बीमार बच्चों का त्वरित इलाज करने की बात कही। इस दौरान विधायक ने बच्चों से चर्चा कर उनका हाल जाना। बरघाट अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक रतनजोत का बीज खाने वाले सभी बच्चों की स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है। रतनजोत के बीज का असर 72 घंटे तक रहता है। जरूरत पड़ने पर बच्चों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया जाएगा, ताकि बच्चों का बेहतर इलाज हो सके।

इन बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ा 

इंदौरी गांव निवासी साक्षी पुत्री अनिल पंवार (10), हिंशु पुत्री खुमानसिंह चौधरी (10), सीवि पुत्री अशोक चौधरी (7), जानवी पुत्री धर्मदास राउत (8), सुमित पुत्र आशाराम मानेश्वर (6), भाविक पुत्री खुमान सिंह चौधरी (10), ईशा पुत्री शिवकुमार राउत (6), व्यूक्ति पुत्री इंद्र सिंह पटले (10), जया पुत्री आनंद राउत (6), निधी पुत्री अशोक चौधरी (6), दीपशिखा पुत्री शिवशंकर ठाकुर (11), पियूष पुत्र मुकेश बागड़े (6), अंतरा गांव निवासी नैतिक पुत्र शिवनाथ टेम्भरे (9) को बरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी बच्चों का उपचार जारी है।

 

About rishi pandit

Check Also

Weather MP: प्रदेश के कई हिस्सो में छाए बादल, जबलपुर समेत 14 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

बादल छाने से तापमान बढ़ने के आसार कमजबलपुर में कहीं-कहीं पड़ सकती हैं बौछारेंखजुराहो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *