Sunday , May 19 2024
Breaking News

Corona Alert: कोरोना ओमिक्रॉन वैरियंट के चलते ICC ने निरस्‍त किए हरारे में चल रहे महिला विश्व कप क्वालीफायर

Corona omicon variant cc has canceled ongoing womens world cup qualifiers in harare: digi desk/BHN/दक्षिण अफ्रीका में नए स्वरूप के पता चलने के बाद दुनिया भर में डर पैदा हो गया है जिससे कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। इसके चलते ही आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नए वैरिएंट का पता चलने के बाद अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए हरारे में चल रहे क्वालीफायर शनिवार को निरस्‍त कर दिए जिससे रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया। यह फैसला नौ टीमों के शुरुआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है जिससे न्यूजीलैंड में होने विश्व कप 2022 विश्व कप के लिए अंतिम तीन क्वालीफायर के साथ आइसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होता। आइसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (मेजबान), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं।

अब ऐसे होगा क्‍वालीफायर पर फैसला

आइसीसी के अनुसार, क्वालीफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा जैसा की टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है इसलिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में -ालीफाई करेंगी।” शनिवार को तीन से दो निर्धारित मैचों का खेल (जिंबाब्वे बनाम पाकिस्तान और अमेरिका बनाम थाइलैंड) शुरू हो गया था लेकिन दिन का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच नहीं कराया जा सका क्योंकि श्रीलंकाई टीम के सहयोगी कर्मचारी का एक सदस्य कोविड-19 पाजिटिव पाया गया।

About rishi pandit

Check Also

यूके के अमीरों में टॉप पर भारतीय गोपी हिंदूजा, किंग चार्ल्स से भी रिच हुए पीएम ऋषि सुनक

लंदन. यूके में अमीरों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय मूल के गोपी हिंदूजा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *