MP board students can do online error correction in the examination form till december-15: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में मप्र बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने वर्ष 2022 की दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं के लिए नामांकन, आवेदन पत्र भरने और भरे गए आवेदन पत्रों में आनलाइन संशोधन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में किसी भी विद्यार्थी के लिए नामांकन, संशोधन या परीक्षा फार्म भरने की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। माशिमं ने बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी है। परीक्षार्थी आवेदन पत्रों में संशोधन 15 दिसंबर तक करा सकते हैं। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त और मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं के द्वारा भरे गए नामांकन फार्म, ग्राह्यता फार्म या परीक्षा आवेदन पत्रों का शुल्क जमा न होने की जानकारी संस्थावार, संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मंडल के संभागीय अधिकारी के लागिन में उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित अधिकारी कार्य को समयावधि में पूरा कराएंगे। बता दें, कि अभी तक दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
Education: MP बोर्ड के विद्यार्थी 15 दिसंबर तक परीक्षा फार्म में करा सकते हैं आनलाइन त्रुटि सुधार
डीएलएड का परीक्षाफल घोषित
माशिमं ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष (नवीन पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 37 हजार 374 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 98.12 फीसद रहा। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
समयावधि — नियमित शुल्क — विलंब शुल्क
नामांकन के लिए 30 नवंबर तक — 250 रुपये — 300 रुपये
परीक्षा फार्म के लिए 30 नवंबर तक — 900 रुपये — 2,000 रुपये
परीक्षा फार्म के लिए 31 दिसंबर तक — 900 रुपये — 5,000 रुपये
माशिमं की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के एक माह पूर्व — 900 रुपये — 10,000 रुपये
परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 15 दिसंबर तक 300 रुपये शून्य