Thursday , December 26 2024
Breaking News

Bus Accident: दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 12 बच्चों समेत 45 की मौत

Bulgaria Bus Accident: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि बस उत्तरी मैसेडोनिया के पर्यटकों को ले जा रही थीं। बस करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस एक्सीडेंट में मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि बस एक हाईवे गार्ड रेल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें आग लग गई। अधिकारियों ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। बुल्गारिया समाचार एजेंसी नोविनाइट के मुताबित उत्तरी मैसेडोनिया के दूतावास के प्रतिनिधियों ने अस्पताल का दौरा किया। जहां कुछ पीड़ितों को ले जाया गया है।

देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया। संवाददाताओं से कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है। उन्होंने कहा, मैं पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आइए आशा करते हैं कि हम इस दुखद घटना से सबक सीखेंगे। आगे हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोक सकते हैं। वहीं यूरोपीय संघ के आयुक्त आोलिवर वरहेली ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है। इधर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों ने जलती हुई बस से छलांग लगा दी थी, तब जाकर उनकी जान बची। फिलहाल सभी की हालात स्थिर है।

 

About rishi pandit

Check Also

रूस जा रही फ्लाइट हवा में एक्टाऊ शहर के पास हुआ क्रैश, 100 से अधिक यात्री थे सवार; दर्जनों मौत की आशंका

कजाकिस्तान कजाकिस्तान के एक्टाऊ शहर के पास एक विमान दुर्घटना की खबर सामने आ रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *