Wednesday , November 27 2024
Breaking News

कमिश्नर ने लापरवाह संविदा उप यंत्री को दिया नोटिस

रीवा/ संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने जनपद पंचायत गंगेव में पदस्थ संविदा उपयंत्री मुज्तफा आरिफ को संविदा नियमों के तहत कार्रवाई का नोटिस दिया है। ग्राम पंचायत कैथा में नाली निर्माण, पीसीसी रोड निर्माण, पुलिया निर्माण, ग्राम संपर्क निर्माण तथा हैण्डपंपों के प्लेटफार्म निर्माण में लापरवाही बरतने, आर्थिक अनियमिता करने एवं शासकीय राशि के अपव्यय का दोषी मानते हुए संविदा नियमों के तहत कार्यवाही का नोटिस दिया है। नोटिस का 10 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

 33 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 33 स्थानों कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिए हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील मऊगंज के ग्राम सेमरिया में धर्मवती द्विवेदी के घर, ग्राम सेमरिहा में अजय साकेत के घर तथा मऊगंज तहसील के ग्राम बरैयाकला में सौखीलाल कोल के घर एवं राजकली कोल के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने तहसील नईगढ़ी के ग्राम फूलकरण सिंह में जवाहरलाल प्रजापति के घर, तहसील हुजूर के ग्राम किटहा वार्ड क्रमांक 17 में सुरेंद्र सिंह तिवारी के घर से राम जी तिवारी के घर तक, ग्राम रामनई के वार्ड क्रमांक 11 महामाया टोला, ग्राम टिकर नईबस्ती में लोली साकेत के घर से बाबूलाल साकेत के घर तक तथा ग्राम मड़वा के वार्ड क्रमांक 11 में बिहारी लाल बसंल के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने तहसील त्योंथर के ग्राम मझिगवां में रामनाथ यादव के घर से गंगा प्रसाद बहेलिया के घर तक, ग्राम देउपा कोठार वार्ड क्रमांक 16 में छब्बू के घर से हीरा आदिवासी के घर तक, ग्राम अमवां में जय मिा के घर से विन्धेर्श्वरी मिश्रा के घर तक, ग्राम गंगातीरकला वार्ड क्रमांक 2 में राजेश कोरी के घर से शुभम कहांर के घर तक, नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 2 में राधेश्याम गुप्ता के घर तथा इसी वार्ड में राजमणि त्रिपाठी के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने इन स्थानों में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नही मिलने पर 30 अक्टूबर की मध्यरात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खंड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *