Thursday , December 26 2024
Breaking News

OMG: BSNL, MTNL की 1100 करोड़ की प्रॉपर्टी बेच रही सरकार, ई-नीलामी 14 दिसंबर को

ये सम्पत्तियां हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता के साथ ही मुंबई में 

BSNL MTNL properties worth 1100 crores on sell see list of cities and price details: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  केंद्र सरकार ने अब बीएसएनल और एमटीएनल की कुछ सम्पत्तियों को बेचने की कवायद शुरू की है। इन सम्पत्तियों की कुल कीमत 1100 करोड़ रुपए है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) वेबसाइट पर अपलोड दस्तावेजों के अनुसार, सरकार ने सरकारी दूरसंचार कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल की अचल संपत्ति को बेचने के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता स्थित बीएसएनएल संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 800 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं मुंबई के गोरेगांव के वसारी हिल स्थित एमटीएनएल संपत्तियों को लगभग 270 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

ओशिवारा स्थित एमटीएनएल के 20 फ्लैटों को भी कंपनी की संपत्ति मुद्रीकरण योजना के हिस्से के रूप में बिक्री के लिए रखा गया है। फ्लैटों में 1 कमरे के सेट की दो इकाइयां, 1 बेडरूम हॉल और कीचन (बीएचके) की 17 इकाइयां और 2 बीएचके की एक इकाई शामिल हैं। इनका आरक्षित मूल्य 52.26 लाख रुपये से लेकर 1.59 करोड़ रुपये तक है।

14 दिसंबर तक होगी संपत्तियों की ई-नीलामी
एमटीएनएल की संपत्तियों की ई-नीलामी 14 दिसंबर को होगी। संपत्ति मुद्रीकरण एमटीएनएल और बीएसएनएल के लिए 69,000 करोड़ रुपये की पुनरुद्धार योजना का हिस्सा है जिसे सरकार ने मंजूरी दी है। बता दें, विपक्ष सरकार की ऐसी कवायद पर लगातार हमलावर हो रहा है। BSNL और MTNL की सम्पत्तियों को बेचने की खबर पर भी बवाल मच सकता है। केंद्र सरकार पर सरकारी सम्पत्तियों को बेचने और देश को निजी हाथों में सौंपने के आरोप लगते रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

1 जनवरी, 2025 से देश के अंदर कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा, सरकार ने GST 12% से 18% किया

नई दिल्ली 1 जनवरी, 2025 से देश के अंदर कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *