Sunday , April 20 2025
Breaking News

MP: तिलक समारोह में पहुंचे अजनबी मेहमान ने उड़ाए पांच लाख रूपये और 5 लाख के जेवर

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ एक तिलक समारोह से अनजान मेहमान 5 लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार एनकेजे थाना अंतर्गत जुहला बायपास के पास स्थित राघव रीजेंसी में आयोजित किए गए तिलक समारोह में एक चोर सूट-बूट कोट पहनकर पहुंचा। तिलक समारोह में मेहमानों की तरह शामिल हुआ और मौका मिलते ही सोने चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राघव रीजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इसमें एक युवक संदिग्ध नजर आ रहा है। युवक सूट-बूट और कोट पहने हुए मेहमानों के साथ भी बैठे हुए दिखा है।

संदिग्ध युवक न तो वर पक्ष द्वारा बुलाया गया था और न ही वधु पक्ष द्वारा बुलाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत बरहटा गांव निवासी अभिनेष पिता जितेंद्र सिंह बघेल का 17 नवंबर को जुहला रपटा के पास स्थित राघव रीजेंसी होटल में तिलक समारोह था, बघेल परिवार के सदस्य होटल के कमरा नंबर 108 में ठहरे हुए थे। तिलक समारोह की रस्मों को पूरा करने के बाद बघेल परिवार के सदस्य जब कमरे में पहुंचे तो वहां रखे 5 लाख रुपये नकद, सोने का जनेऊ, चांदी की थाली, चांदी की मछली चोरी हो चुके थे। चोरी करीब दस लाख रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की फुटेज और तिलक समारोह में कराई गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ तक को पुलिस देख रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दिख रहा है जो न तो वर पक्ष से संबंधित है और न वधु पक्ष से संबंधित है। कुछ स्थानों पर वही युवक मेहमानों के साथ भी बैठा दिख रहा है। पुलिस को आशंका है कि सूट-बूट कोट पहने युवक ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है। फिलहाल चोर के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर नगर निगम का नया प्लान, कचरे में पड़े कपड़ों से तैयार होगी सीमेंट, नगर निगम की बढ़ेगी आय

इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कचरे के बाद अब पुराने अनुपयोगी कपड़ों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *