Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Gold price price: फिर टूटा सोने व चांदी का भाव, दोनों ही धातुओं में निचले स्तर का कारोबार 

Gold price price: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में शुक्रवार को एक बार फिर सोना और चांदी की कीमत गिरी है। दोनों ही धातुएं निचले स्तर पर कारोबार कर रही है। सोना दिसंबर वायदा 0.45 प्रतिशत या 224 रुपए की गिरावट के साथ 49,199 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी दिसंबर वायदा 1.05 फीसदी या 700 रुपए की गिरावट दर्ज करते हुए 66,401 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती देखी गई।

वहीं एक दिन पहले गुरुवार की बात की जाए तो एमसीएक्स पर सोना 49,199 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, चांदी 279 रुपए या 0.42 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 66,401 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, लेकिन बढ़ती मुद्रास्फीति ने ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी और सर्राफा की अपील को प्रभावित किया है। ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0241 GMT की तेजी के साथ 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,861.43 डॉलर प्रति औंस हो गया, लेकिन सप्ताह में अब तक 0.1 प्रतिशत नीचे था। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2% बढ़कर 1,864.00 डॉलर हो गया। इससे पहले की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ने भी डॉलर की वृद्धि में मदद की।

ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हाजिर चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 24.88 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन 3 साल में पहली साप्ताहिक गिरावट के रास्ते पर थी।

प्रमुख शहरों में सोने व चांदी का भाव

नई दिल्ली  22 कैरेट सोने का भाव 48,050 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 66,300 रूपए प्रति किलोग्राम

मुंबई  22 कैरेट सोना 48,100 रुपए और चांदी 66,300 रूपए प्रति किलो

कोलकाता  22 कैरेट सोने की कीमत 48,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 66,300 रूपए प्रति किलो

चेन्नई  22 कैरेट सोना 46,340 रुपए और चांदी 71,400 रुपए प्रति किलो

The price of gold and silver is broken again know the latest price

About rishi pandit

Check Also

Apple का बड़ा ऐलान, साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये, ऐसे करता है प्रोटेक्ट

नई दिल्ली Apple ने साल 2008 में App Store को लॉन्च किया था. तब से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *