Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Janjatiya Gaurav Diwas: PM मोदी भोपाल प्रवास पर 50 एकलव्य स्कूलों का भूमिपूजन और ‘राशन आपके द्वार’ योजना लागू करेंगे

Janjatiya Gaurav Diwas: digi desk/BHN /भोपाल/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के जनजातीय समुदाय को कई सौगात देंगे। वे 50 एकलव्य स्कूलों का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश में लगभग 250 आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। 167 स्कूल स्वीकत किए जा चुके हैं और 161 बनने की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं दूरदराज के गांवों से अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए राशन आपके द्वार योजना को 89 आदिवासी विकासखंडों में लागू करेंगे। इसका फायदा सात हजार 511 गांवों के हितग्राहियों को मिलेगा। अधिसूचित क्षेत्रों में साहूकार मनमाना ब्याज वसूल भी नहीं पाएंगे। इसके लिए साहूकार विनियम-1972 के संशोधन को लागू किया जाएगा।

20 युवाओं को वाहन की चाबी सौंपेंगे

20 युवाओं को ‘राशन आपके द्वार” योजना के तहत गांव-गांव तक राशन पहुंचाने के लिए वाहन की चाबी सौंपी जाएगी। ये वाहन स्थानीय युवाओं को सरकार ने बैंकों से ऋण उपलब्ध कराकर दिलवाए हैं। इन्हें 23 हजार से लेकर 31 हजार रुपये तक हर महीने प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शनिवार और रविवार को वाहन का वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए उपयोग भी कर सकेंगे। 23 लाख से ज्यादा हितग्राही योजना से लाभांवित होंगे।

ये कार्यक्रम भी

  • – विशेष पिछड़ी जनजाति के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति का प्रमाण पत्र देंगे।
  • – सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार ग्राम सभा को दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत तेंदूपत्ता बेचने का काम ग्राम वन समिति को देकर किया जाएगा।
  • – सिकल सेल एनीमिया बीमारी से निजात पाने के लिए राज्य मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री झाबुआ और आलीराजपुर के हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड देंगे।
  • – पेसा अधिनियम को प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
  • – अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को आठवीं, नौंवी कक्षा से ही नीट और जेइइ मेनस की तैयारी और स्मार्ट क्लास गाइड लाइन की व्यवस्था की जाएगी।
  • – प्रत्येक गांव के चार व्यक्तियों को ग्रामीण इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • – पुलिस और सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
  • – मध्य प्रदेश औषधीय पादप बोर्ड का गठन किया जाएगा।
  • – देवारण्य योजना के तहत वनोत्पाद और वन औषधि का बढ़ावा देने के लिए वन उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
  • – अगले तीन साल में प्रदेश के सभी गांवों में पानी की टंकी का निर्माण और पाइल लाइन बिछाकर प्रत्येक घर में नल से पानी प्रदाय किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

IRCTC ने फिरोजपुर-रामेश्वरम एक्सप्रेस का बदला रूट

इंदौर  जयपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते रतलाम मंडल से होकर गुजरने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *