Corona virus update in india: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामलों में दो हजार से ज्यादा की गिरावट आई है और अब सक्रिय मामले घटकर 1,44,845 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। 260 दिनों में सक्रिय मामलों की यह सबसे कम संख्या है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के 82,289 नए मामले मिले हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 97,834 नए केस मिले थे, इस तरह नए मामलों में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी तरह पिछले हफ्ते 2,568 लोगों की मौत हुई है और उससे पहले के हफ्ते में 3,918 लोगों की जान गई थी इस तरह मौतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है। पूरे विश्व में पिछले हफ्ते मामले दो प्रतिशत बढ़े हैं, लेकिन मौतें पांच प्रतिशत कम हुई हैं। पिछले एक हफ्ते में नए मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि संक्रमण के चलते होने वाली मौतों में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में पूरे देश में 10 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं और 526 मौतें हुई हैं, जिसमें से 467 मौतें अकेले केरल से हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
- 24 घंटे में नए मामले 10,853
- कुल सक्रिय मामले 1,44,845
- 24 घंटे में टीकाकरण 20.75 लाख
- कुल टीकाकरण 108.44 करोड़
रविवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति
- नए मामले 10,853
- कुल मामले 3,43,55,536
- सक्रिय मामले 1,44,845
- मौतें (24 घंटे में) 526
- कुल मौतें 4,60,791
- ठीक होने की दर 98.24 फीसद
- मृत्यु दर 1.34 फीसद
- पाजिटिविटी दर 1.18 फीसद
- सा.पाजिटिविटी दर 1.28 फीसद
- जांच (शनिवार) 9,19,996
- कुल जांच 61.48 करोड़
रविवार शाम 06ः00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके
- बिहार 12.43 लाख
- उत्तर प्रदेश 1.02 लाख
- झारखंड 0.65 लाख
- मध्य प्रदेश 0.57 लाख
- दिल्ली 0.43 लाख
- महाराष्ट्र 0.40 लाख
- हरियाणा 0.34 लाख
- जम्मू-कश्मीर 0.32 लाख
- छत्तीसगढ़ 0.26 लाख
- राजस्थान 0.18 लाख
- गुजरात 0.16 लाख
- पंजाब 0.15 लाख
- उत्तराखंड 0.13 लाख
- हिमाचल 0.13 लाख
(कोविन पोर्टल के आंकड़े)