Monday , October 7 2024
Breaking News

Dhanteras: आज धनतेरस के दिन करें ये 6 उपाय, जीवन के सभी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति 

Do this 6 upay on dhanteras: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ धनत्रयोदशी मनाई जा रही है। इस दिन हमारे जिंदगी रुकावटें आसान करते हैं। यह मौका हमको साल में एक बार ही आता है। धनतेरस के दिन खड़ा धनिया खरीद कर लाए। उसकी पूजा करते जो अपने घर में जरूरी चीजें है। जिससे आप धन कमा सकते हो या ऑफिस में रहते हो या जो चीजों से हम को धन आता है। उन चीजों के सामने खड़ा धनिया 400 ग्राम रख के उसकी पूजा करें और वह धनिया कुछ निकाल कर अपनी तिजोरी में रखें और बचा हुआ धनिया अपने परिवार के जितने सदस्य हैं उनके सर के ऊपर से उल्टा 12 बार घुमाकर रविवार के दिन उसे आप पानी में जल प्रवाह कीजिए।

झाडू यह लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जिसे हम राहु की सफाई करते हैं। उसकी हम पूजा करते हैं झाडू भी नया लाते उसकी आप पूजा जरूर कीजिए। वह झाडू 1 साल चलाइए आपके घर में निरंतर लक्ष्मी आएगी। झाडू के निचले हिस्से में जहां अब झाडू पकड़ते हो उस हिस्से में आप हल्दी कुमकुम लगाइए थोड़े उसको चावल के दाने रखी है। उसके ऊपर उसी को थोड़ा शक्कर का भोग भी लगाइए और पूजा करते समय झाडू खड़ा नहीं होना चाहिए। वह झाडू आप हमेशा छुपा कर रखिए किसी के नजर में ना आए।

पीली कौड़िया पीली कौड़िया जो है वह माता महालक्ष्मी के गले में धारण की जाती है। पीली कौड़ियों को ग्रह के अनुसार बुध ग्रह से संबंधित है। कौड़ियों की माला भी कहीं कहीं मिलती है। तो उसको आप महालक्ष्मी के चरणों में या फोटो में आप लगा कर रख सकते हो। वही पीली कौड़िया पूजा करके स्टील की कटोरी में आप जहां आप पैसा रखते हो तिजोरी में धनिया के साथ उसको भी आप रख सकते हो। 1 साल भर जिससे आपकी धन में वृद्धि होगी। यह धनत्रयोदशी के दिन ही यह उपाय आपको करना है।

सेंधा नमक घर की बिगड़ी हुई सारी हालत ठीक करता है। कहीं जगह पर सेंधा नमक लाकर उसकी भी पूजा होती है। वह चीज भी आपको काम आएगी सेंधा नमक से आप अपने घर की अगर रोजमर्रा में सफाई करते हो तो आपकी जीवन की रुकावटें कई सारी कम हो जाएगी। बीमारी भी कई सारी कम हो जाएगी।

धनतेरस के दिन आप अगर केले का पौधा किसी मंदिर के प्रांगण लगाते है, तो जिससे आपका गुरु मजबूत हो जाएगा। शादी विवाह शुभ काम में आपको सहायता होगी। जिससे पढ़ाई आपकी बच्चों पढ़ते रहेंगे। धनतेरस के दिन सुबह जल्दी उठकर एक हरा पानी वाला नारियल लेकर आइए पूरे घर के सफाई होने के बाद वह हरा नारियल पूरे घर में 12 बार चौखट के ऊपर से उल्टा आप को घुमाना है। एंटी क्लॉक वाइज इसे बोला जाता है। वह नारियल सबसे पहले आप पानी में बहा कर आओगे। जिससे हमारे घर को जो पीड़ा है जो हमारे घर के सदस्य के ऊपर जो नजर लगी हुई है जो हम किसी व्याधि से ग्रस्त है। किसी बीमारी से त्रस्त है वह उस दिन दूर हो जाएगी। यह नारियल प्रवाहित होने बाद ही उस दिन कि आप पूजा अर्चना कर दीजिए। लेकिन सबसे पहले यह नारियल आपको पानी में बहाना है आपके घर का इससे शुद्धिकरण हो जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी दिशा में होना चाहिए पैर

हिंदू धर्म में मानव जीवन के हर क्रियाकलाप किसी न किसी प्रकार से नियम अनुशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *