After meeting pm modi in rome president of france tweeted in hindi: digi desk/BHN/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे पर देश व दुनिया की निगाहें हैं। आज दिन में उन्होंने रोम में पोप से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। इसके बाद कुछ खास बात हुई, जो सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय हो सकती है।
हुआ यह कि रोम में PM मोदी से मुलाकात करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट किया, “हम भारत के साथ पर्यावरण,स्वास्थ्य और नव परिवर्तन के लिए समान महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हैं। हम ठोस परिणामों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखेंगे, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में। प्रधानमंत्री के इटली दौरे के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि PM मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ जलवायु परिवर्तन को लेकर वैश्विक प्रयासों पर चर्चा की। कोविड महामारी से निपटने और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हुई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भारत में रैपिड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।