Friday , November 29 2024
Breaking News

Crime: फर्जी चेक से 31 करोड़ निकालने का सनसनीखेज मामला, बंगाली कारीगर और बेकरी संचालक गिरफ्तार

Conspiracy to withdraw 31 corores : digi desk/BHN/ इंदौर/ तुकोगंज थाना पुलिस ने ऐसे जालसाजों को पकड़ा है जो नकली चेक के जरिए 31 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर बैंक अफसरों ने एसबीआइ से संपर्क किया और पुलिस को खबर कर दी। आरोपितों ने पाटनीपुरा के दो बदमाशों का नाम कबूला है जो गिरफ्तारी कर भनक लगने पर फरार हो गए।

एएसपी(पूर्वी-1) जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक साउथ तुकोगंज स्थित तमिलनाडू मर्केंटाइल बैंक से मैनेजर कार्तिक की सूचना पर आरोपित जावेद अहमद कुरैशी उर्फ जावेद पुत्र सईद अहमद कुरैशी निवासी स्कीम-71 और झंटू मलिक पुत्र अबू ताहिर निवासी बम्बई बाजार पाटिल मार्केट के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मैनेजर द्वारा बताया कि आरोपित झंटू ने 31 करोड़ रुपये भरकर एसबीआइ लखनऊ का एक चेक खाते में लगाया था। बैंक अफसरों ने जब झंटू के खातें का बैलेंस जांचा तो 20 हजार रुपये मिलें। इससे शक गहराया और एसबीआइ की लखनऊ शाखा से संपर्क किया। अफसरों ने झंटू को चेक जारी करने से इन्कार कर दिया।

मैनेजर ने तुकोगंज थाना टीआइ कमलेश शर्मा को खबर की और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ के मुताबिक चेक मनरेगा के खाते का है और स्कैन कर बनाया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने पाटनीपुरा के दो युवकों का नाम बताया। देर रात पुलिस ने उनकी तलाश में छापा भी मारा लेकिन दोनों ही फरार हो गए।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *