Saturday , May 11 2024
Breaking News

Tech Alert: 1 नवंबर से इन Android और iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp

Whatsapp Tech Alert: digi desk/BHN/ मुंबई/ वॉट्सएप (WhatsApp) जल्द ही कुछ एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) आईफोन में काम नहीं करेगा। यह खबर कुछ लोगों को परेशान कर सकती है, लेकिन ऐसा अपडेट और सिक्योरिटी के कारण है। कई पुरानी एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन (iPhone) का अभी भी लोग इस्तेमाल में हैं। हालांकि अब 1 नवंबर 2021 से अपने फोन पर मैसेजिंग एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

बता दें जिन मोबाइल में एंड्रॉइड 4.0.3 या उसे कम का वर्जन और एप्पल आईफोन में आईओस 9 या पुराना है। उनमें वॉट्सएप बंद हो जाएगा। कंपनी ने वेबसाइट पर यूजर्स को अलर्ट भी किया है। वॉट्सएप द्वारा एंड्रॉइड फोन की लिस्ट में सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवेई, सोनी, अल्काटेल और अन्य स्मार्टफोन शामिल हैं। वहीं आईफोन में एसई, और 6एस हैं।

सैमसंग के गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, ट्रेंड 2, गैलेक्सी एसआईआई, गैलेक्सी एस 3 मिनी, गैलेक्सी एक्सकवर 2, गैलेक्सी कोर और गैलेक्सी ऐस 2 में अगले महीने से वॉट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं एलजी के Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD और 4X HD, और Optimus F3Q का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स वॉट्सएप नहीं चला पाएंगे।

वहीं चीन मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE के Grand S Flex, V956, Grand X Quad V987 और Grand Memo डिवाइस वॉट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। साथ की Sony के एक्सपीरिया मिरो, एक्सपीरिया नियो एल, और एक्सपीरिया आर्क एस को अल्काटेल, एचटीसी, लेनोवो और अन्य के अन्य उपकरणों के साथ सूची में शामिल किया गया है। ये स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सएप का इस्तेमाल आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन उन्हें नियम अपडेट नहीं मिलेगा।

About rishi pandit

Check Also

Apple की 5 टिप्स: iPhone की बैटरी को लंबे समय तक चलाएं

अपडेट रखें फोन आपके iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने का पहला टिप ये है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *