PM narendra modi rome visit: digi desk/BHN/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) रोम में महत्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उन्होंने पियाजा में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। बता दें पीएम दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त मीटिंग की। इस बैठक में पृथ्वी को बेहतर बनाने और लोगों के बीच रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचने के बाद पहली ऑफिशियल बैठक है। पीएम शिखर सम्मेलन में कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र बदलाव लाने पर अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे। बैठक में सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिलेंगे। वहीं शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक करेंगे। नरेंद्र मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली होसेन लूंग के साथ भी मुलाकात करने की उम्मीद है।