Saturday , May 11 2024
Breaking News

NZ vs IND: अगले मैच की तैयारी में जुटे विराट कोहली, शॉट्स देख हैरान रह गये ईशान और अय्यर

T20 World Cup 2021: digi desk/BHN/ रविवार को भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबला है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरुरी है, क्योंकि इस मैच में हार से उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो सकता है। इसे लेकर पूरी टीम गंभीर है, और सभी खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए छोटे-छोटे सेशन रखे गये और उनकी क्षमता में निखार के प्रयास किये गये। इसी क्रम में जब कप्तान विराट कोहली नेट पर बैटिंग के लिए पहुंचे, तो टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नेट के पीछे बैठकर उनकी स्टाइल को देखते और फॉलो करते दिखे। बैटिंग के दौरान विराट ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले और कोहली के हर शॉट इनके मुंह से शॉट…क्या बात…यही निकलता रहा।

इसमें कोई दो राय नहीं कि बैटिंग में विराट कोहली जैसा टैलेंट दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों के पास ही है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इसकी एक झलक दिखाई भी थी। लेकिन अगले मैच में टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है। वैसे टीम ही नहीं, विराट के तमाम युवा फैन्स और क्रिकेट प्रेमी उनके बल्ले का कमाल देखने को बेचैन हैं। लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए विराट किसी आदर्श से कम नहीं। सभी उनके जैसा खेलना और बनना चाहते हैं। इस वीडियो से आपको भी अंदाजा लग जाएगा कि भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी, विराट कोहली के खेल को कितना ज्यादा पसंद करती है। वैसे ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मौका भी मिल सकता है, लेकिन श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्हें तभी मौका मिलेगा, जबकि कोई बैट्समैन चोटिल होकर बाहर हो जाएगा। फिर भी जिस तरह दोनों खिलाड़ी नेट पर कोहली की बैटिंग करता देखकर प्रेरणा ले रहे हैं, वो देखने लायक है।

 

About rishi pandit

Check Also

भारत करेगा तीस्ता जल परियोजना में बांग्लादेश की मदद, पीएम हसीना के सामने विदेश सचिव क्वात्रा ने रखा प्रस्ताव

ढाका। भारत ने बांग्लादेश को इसकी महत्वाकांक्षी तीस्ता जल परियोजना में मदद का प्रस्ताव दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *