Saturday , August 23 2025
Breaking News

DA-Hike: महंगाई भत्ते में 31 फीसद बढ़ोतरी, 1 जुलाई से होगा प्रभावी: वित्त मंत्रालय

Good news, DA Hike to 31 percent effective from july 1st: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद कर दिया गया है, जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने कहा कि ‘मूल वेतन’ का अर्थ 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिला वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण राजकोष पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।

व्यय विभाग की ओर से 25 अक्टूबर को जारी ज्ञापन के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद किया जाएगा। इस बढ़ोतरी का फायदा रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों को भी होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) को मौजूदा 28 फीसद से तीन फीसद बढ़ाने को मंजूरी दी थी।

इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दी गई थी। अब तीन फीसद की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसद हो जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

कश्मीर और आतंकवाद पर बात करने को भारत से फिर संपर्क में पाकिस्तान

नई दिल्ली पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ बातचीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *