Monday , August 11 2025
Breaking News

Bank Holidays November 2021: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें, छुट्टी की लिस्ट

Bank Holidays November 2021: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नवंबर माह में यदि आप बैंक जुड़े कोई महत्वपूर्ण काम करने की योजना बना रहे तो तो सावधान हो जाए क्योंकि आने वाले महीने में अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों को भी मिला ली जाए तो करीब 19 दिन नवंबर में बैंक अवकाश रहेगा। नवंबर माह में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती जैसी कई छुट्टियां आने वाली है। पूरे महीने में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कोई काम करना चाहते हैं इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लें –

आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की सूची

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर माह के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है। देश के अलग अलग शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग दिन रहेगी। कुछ शहरों में स्थानीय अवकाश भी हो सकते हैं। रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई ने 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा, महीने में चार रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार भी अवकाश रहेगा।

नवंबर 2021 में बैंक की छुट्टियां

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव / कुट – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद

3 नवंबर – नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद

4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजा) / दीपावली / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद

5 नवंबर – दिवाली (बाली प्रतिपदा) / विक्रम संवत नया साल / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलोर, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद

6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद

11 नवंबर- छठ पूजा- पटना में बैंक बंद

12 नवंबर – वंगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद

13 नवंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद

23 नवंबर – सेंग कुट्सनाम – शिलांग में बैंक बंद

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

 

About rishi pandit

Check Also

स्टाइल और पावर का कॉम्बो! मारुति की धांसू लिमिटेड एडिशन एसयूवी बाजार में उतरी

नई दिल्ली  मारुति सुजुकी ने अपने नेक्सा रिटेल चैनल के 10 साल पूरे होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *