Saturday , September 28 2024
Breaking News

Indian Railway: रेलवे ने स्पेशल त्योहार ट्रेनों की घोषणा की, जानिए ट्रेन नंबर, रूट और टाइम की पूरी जानकारी

India Railway News: digi desk/BHN/ त्योहारी सीजन के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इससे दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के बाद अब पश्चिम रेलवे ने आगामी फेस्टिवल पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन, सूरत-करमाली ट्रेन, सूरत-सूबेदारगंज ट्रेन और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं त्योहार विशेष ट्रेनों का नंबर, रूट और समय सहित पूरी जानकारी।

1. ट्रेन नंबर 09191: बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को 19.25 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 22.20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 तक चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 09193: बांद्रा टर्मिनस-मऊ विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 10.25 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन 9 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 09187: सूरत-करमाली स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को शाम 7.50 बजे सूरत से रवाना होगी। अगले दिन 1.10 बजे करमाली पहुंचेगी।

4. ट्रेन नंबर 09117: सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सुबह छह बजे सूरत से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 7.50 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी।

5. ट्रेन नंबर 01906: अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार को 3.05 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी।

6. ट्रेन नंबर 01676: यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से हर सोमवार और बुधवार को 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

7. ट्रेन नंबर 01675: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार महोत्सव स्पेशल 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर से मंगलवार और गुरुवार को 23.45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

8. ट्रेन नंबर 01670: नई दिल्ली से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो बार चलेगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19:25 बजे रवाना होगी। अगले दिन 16:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

About rishi pandit

Check Also

पीएम मोदी की चुनावी रैली आज हिसार में, चुनाव प्रचार को देंगे धार, सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद

हिसार पीएम मोदी रैली के लिए आज हरियाणा के हिसार पहुंच रहे हैं। बांगर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *