Sunday , May 5 2024
Breaking News

T20 World Cup: विराट  कोहली और रोहित से नहीं, इन 2 बल्लेबाजों से पाकिस्तान को डर, बैटिंग कोच का खुलासा

T20 World Cup: digi desk/BHN/ टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। भारत ने अपने दोनों वार्मअप मैच जीत लिए है। वह ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। टीम इंडिया ने जिस तरह दो मुकाबले अपने नाम किए है। बाकि टीमों के खतरा है। वह पूर्व खिलाड़ी और कोच भी विराट ब्रिगेड कर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्लेयर और पाकिस्तान बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत के दो बल्लेबाजों को पाकिस्तान के लिए खतरा बताया है। हैरान करने वाली बात है कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है।

मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘मैंने भारतीय क्रिकेट को करीब से फॉलो किया है।’ मैंने केएल राहुल (KL Rahul) को देखा है, जो पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है। राहुल का स्ट्रगल भी देखा है। अब टी20 फॉर्मेंट में उसका दबदबा कायम है। हेडन ने आगे कहा, मैंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी देखा है। वह लंबे-लंबे शॉर्ट मारने में माहिर है। वह हर गेंदबाजी का सामना कर सकते हैं।

इंजमाम उल हक ने भी भारत को बताया डेंजर

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भी भारत को सबसे डेंजर टीम बताया है। उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि कोई विशेष टीम जीतेगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके पास जीतने का कितना मौका है। भारत के इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है। उनके पास अनुभवी प्लेयर्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत को विराट कोहली को बैटिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ी। वह 153 रन आसानी से बना लिए। इससे पता चलता है कि मौजूदा समय में सबसे खतरनाक टीम है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्नर कुमार। स्टैंडबाय – श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर। कोच- रवि शास्त्री और मेंटर – एमएस धोनी।

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, जूनियर वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह, शोएब मलिक। स्टैंडबाय- खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर। कोच- मिस्बाह-उल-हक।

About rishi pandit

Check Also

‘राहुल में आग ही नहीं फिर भी हिंदू-मुस्लिम विभाजन की आग से खेल रही कांग्रेस’, विपक्ष पर राजनाथ ने किया वार

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *