Friday , May 3 2024
Breaking News

Skin Care Tips: सर्दियों में ड्राई स्किन से परेशान हैं तो इन 5 तरीकों से करें स्किन को मॉइश्चराइज

Beauty 5 natural moisturizer to prevent and remedy dry skin:digi desk/BHN//नई दिल्ली/बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर स्किन पर देखने को मिलता है। मौसम में ठंडक आने से स्किन में ड्राईनेस हो जाती है जिससे स्किन में खुजली और स्किन खुरदरी होने लगती है। सर्दियों में हवा में नमी कम होती है, जिसके कारण स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है। इस मौसम में हम पानी का सेवन कम करते हैं जिससे बॉडी में ड्राईनेस बढ़ जा जाती है। स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए चेहरे पर जितनी भी क्रीम लगाएं उतनी ही कम लगती है। बदलते मौसम में स्किन की ड्राईनेस से परेशान हैं तो कुछ खास नुस्खों को अपनाकर आप स्किन को हाइड्रेट कर सकते हैं।

फेस ऑयल का करें इस्तेमाल

स्किन ड्राई है तो उसे गहराई से मॉइश्चराइज करने के लिए फेस ऑयल का इस्तेमाल करें। फेस ऑयल स्किन को गहराई से पोषण देकर उसे मॉइश्‍चराइज करता हैं। फेस ऑयल के नि‍यमित इस्‍तेमाल से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन सॉफ्ट रहती है।

स्किन को एक्‍सफोलिएट करें

ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आप स्किन को एक्सफोलिएट करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हफ्ते में एक बार स्किन को एक्‍सफोलिएट जरूर करें। स्किन एक्सफोलिएट करने से स्किन के रोमछिद्र खुल जाते हैं और मुहांसों से मुक्ति मिलती है।

शहद का इस्तेमाल करें

शहद स्किन के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर है जो स्किन को नमी देता है। शहद के इस्तेमाल से स्किन कोमल बनती है। आप शहद को खाली त्वचा पर लगा कर 10 मिनट तक मसाज कर सकती हैं। 10 मिनट बाद चेहरा वॉश कर लें। आप अपने फेस मास्क में भी शहद मिला सकती हैं।

एवोकाडो से मसाज करें

आधा एवोकाडो लें और उसके गूदे से चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें। एवोकाडो स्किन की ड्राईनेस दूर करेगा और स्किन को सॉफ्ट बनाएगा।

पानी का अधिक सेवन करें

बॉडी में पानी की कमी की वजह से स्किन पर ड्राईनेस बढ़ जाती है, इसलिए बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। ज्यादा पानी पीने से स्किन की ड्राईनेस दूर रहेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *