सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ महर्षि वाल्मीक जयंती के अवसर पर बुधवार को सौभाग्य पैलेस नागौद में कांति सिंह जूदेव के मुख्यातिथ्य एवं लक्षिका कुमारी की अध्यक्षता में सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा महर्षि वाल्मीक जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर द्वारका प्रसाद, सूरज, भगवानदीन, शैलेन्द्र, सुन्दरलाल, रवि, उत्तम, संजीत, सुमित करोसिया, सचिन सहित बड़ी संख्या में महिलायें एवं आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कांति सिंह जूदेव ने कहा कि समाज शिक्षित होने का हर संभव प्रयास करने, कुरातियों को मिटाने के लिये आगे आने तथा समाज के विकास में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही। लक्षिका कुमारी ने समाज की प्रत्येक महिलाओं एवं बेटियों को शिक्षित होने और अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने की अपील की। उन्होने समाज को उन्नति के पथ पर चलने की बात कही। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी प्रसाद करोसिया (राजू) ने महर्षि वाल्मीक जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शों पर चलने और समाज को शिक्षित एवं संगठित होकर अपने लक्ष्य को पाने के प्रयास करने के संबंध विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर वंशरूप तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, स्वेदश वालमीक, श्यामलाल साहू, मगनलाल वाल्मीक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन विनोद द्विवेदी द्वारा किया गया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया तथा स्मृति-चिन्ह भेंट किये गये।