Saturday , May 4 2024
Breaking News

Anuppur: ईद मिलादुन्नवी पर निकला जुलूस, मना जश्न, लोगों ने दी मुबारकबाद 

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन मंगलवार को ईद मिलादुन्नाबी के रूप में अकीदत के साथ मनाया गया इस अवसर पर सुबह से ही उत्सव का माहौल रहा। मस्जिदों के साथ ही गलियों व सड़कों में भी चहल-पहल बनी रही इस अवसर पर नगर में जुलूस निकाली गई शहर के अलग-अलग कमेटियों ने इसका स्वागत किया।नगर सहित चचाई, भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी, राजनगर,जैतहरी में यह पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बारिश के बावजूद जुलूस निकला। इस अवसर पर लोगों ने आपस में मिलजुल कर रहने और एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बनने का संदेश दिया और शांति व खुशहाली की कामना की।

मंगलवार को पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय अनुपपुर में जुलूस मुहम्मदिया निकाला निकाला गया।जुलूस के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया गया जिसमे मुस्लिम नवजवानों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बीच पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर तमाम पुलिसकर्मी जुलूस में साथ साथ चल रहे थे।जुलूस में शामिल लोगों ने शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा गया।ईद मिलादुनवी के अवसर पर बस स्टैंड कमेटी द्वारा एक दिन पूर्व मिलाद सरीफ का प्रोग्राम रखा गया था।पूरे क्षेत्र को विभिन्ना रंगीन लाइटों से सजाया गया था और विभिन्ना तरह से ईद मिलादुन्नाबी की तैयारी की गई थी। मंगलवार को सबसे पहले इनके द्वारा जुलूस में आए लोगों का एक दूसरे से गले मिलकर इस्तकबाल किया गया इसके बाद तरह- तरह की सिंनिया तफसील की गई।

जुलूस के बाद आम लंगर-जुलूस मुहम्मदिया जमा मस्जिद के सामने से होते हुए स्टेशन रोड बस स्टैंड आदर्श मार्ग होते हुए वापस जामा मस्जिद के पास पहुंचा जहां जुलूस की समाप्ति के बाद जोहर की नमाज के बाद फातेहा व सलाम के बाद आम लंगर का कार्यक्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा रखा गया था,जहां सभी ने बैठ कर आम लंगर में शामिल हुए। इस दौरान कमेटी के सदस्य मो जावेद, रियाज,अनीश तिगाला,रिजवान,इजहार, इस्राइल,आसू, कैस, आरसूल,इनायत,मो हनी, आसिफ,सालू,अमन, रसीद,अनवारुल,शाहिद, दानिश,मो रफीक आदि की भूमिका सराहनीय रही।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *