Friday , May 3 2024
Breaking News

EX pm: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में हुए भर्ती

EX PM Manmohan Singh : digi desk/BHN/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है, और अभी उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है। आपको बता दें कि मनमोहन सिंह इसी साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 19 अप्रैल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें 29 अप्रैल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीकों की दोनों खुराकें भी ले रखी हैं।

कैसा है मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य?

आपके बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र 88 साल है और उन्हें शुगर की भी बीमारी है। उनकी दो बार दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें कोरोना संक्रमण भी हो चुका है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। ये साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

कर्नाटक सेक्स वीडियो मामले में एमएलए एच.डी. रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

मैसूरु कर्नाटक सेक्स वीडियो मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एमएलए एच.डी. रेवन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *