Saturday , May 11 2024
Breaking News

Aryan Khan drugs case : समीर वानखेडे की चेतावनी, ‘अभी किया है केस दायर, छानबीन के लिए हैं 6 महीने’, Bail Rejected

Aryan khan bail rejected: digi desk/नई दिल्ली/ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूस ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया थाl इसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजा थाl इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया थाl अब उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी हैl इस बीच आर्यन खान के वकील ने आर्यन की जमानत के लिए अपील करने का निर्णय लिया हैl अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने केस के मामले में प्रतिक्रिया दी हैl हाल ही में उन्होंने एक नाइजीरियन नागरिक को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया हैl उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास केस की छानबीन करने के लिए 6 महीने हैंl

एनसीबी ने नाइजीरियन नागरिक को एसकेटीसी की 40 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया हैl इसके चलते शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैl समीर वानखेडे ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी टीम की सराहना भी कीl उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पर उनकी टीम ने पूरे महाराष्ट्र और गोवा में छानबीन की हैंl उन्होंने यह भी कहा कि करीब 300 से अधिक गिरफ्तारियां हुई हैंl कईयों को ड्रग्स की क्वांटिटी के साथ पकड़ा हैl वहीं कई ऑर्गेनाइज गैंग के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है, जिन्होंने मुंबई में ड्रग्स के मिनी लेबोरेटरी भी बना रखा थाl

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले के बाद बॉलीवुड के कलाकारों पर एनसीबी की नजर गई और इसके बाद कई छापेमारी कर कई कलाकारों को पूछताछ के लिए बुलाया गयाl अब एक बार फिर आर्यन खान की गिरफ्तारी से एनसीबी खबरों में हैl

About rishi pandit

Check Also

मोदी ने कहा इस बार के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ओडिशा नया इतिहास रचेगा

भुवनेश्वर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार के लोकसभा और विधानसभा चुनावों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *