Monday , May 6 2024
Breaking News

MP High Court: पुरुषेंद्र कौरव मध्य प्रदेश उच्‍च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त, आठ अक्टूबर को लेंगे शपथ 

Madhya Pradesh High Court:digi desk/BHN/ जबलपुर/ मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव को हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है।सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति द्वारा भी उनके नाम पर स्वीकृति की मुहर लगा दी गई। जिसके बाद बुधवार, छह अक्टूबर को विधि व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेट्री रजिंदर कश्यप के हस्ताक्षर उनकी नियुक्ति की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई। शुक्रवार, आठ अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे हाई कोर्ट के साउथ ब्लाक सभागार में मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक श्री कौरव को शपथ ग्रहण कराएंगे।

सबसे कम उम्र में मिली ऊंचाइयां

पुरुषेंद्र कौरव ने अधिवक्ता के रूप में काफी तेजी से उन्नति की। सबसे कम आयु में उप महाधिवक्ता फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो बार मध्य प्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त होने का गौरव अर्जित किया। इससे पूर्व में सर्वाधिक युवा वरिष्ठ अधिवक्ता नामित होने का प्रतिमान भी दर्ज किया। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के सह सचिव निर्वाचित होने के अलावा साइंस कालेज जबलपुर की जनभागीदारी समिति में भी उन्होंने महत्वपूर्ण दायित्व का निवर्हन किया।

हाई कोर्ट में ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई गुरुवार को

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई गुरुवार को निर्धारित है। हालांकि स्टेट बार कौंसिल द्वारा राज्य व्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वान के कारण सुनवाई आगे बढ़ने के आसार हैं।

विगत सुनवाई के दौरान समयाभाव के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गई थी। इससे पूर्व राज्य शासन की ओर से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता व महाधिवक्त ा पुरुषेन्द्र कौरव ने पक्ष रखा था। ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह व अभिषेक मनु सिंघवी खड़े हुए थे। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा, पीजी नीट परीक्षाओं व मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती में ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से अधिक किए जाने पर लगाई रोक बरकरार रखी थी।

About rishi pandit

Check Also

CM मोहन यादव बोले ‘हमें विक्की पहाड़े पर बहुत गर्व है’, शहीद जवान की अंतिम विदाई में छिंदवाड़ा पहुंचे

 छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भारतीय वायुसेना के जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *