Thursday , May 16 2024
Breaking News

Pandora Paper Leak Case: जानिए क्या है पैंडोरा पेपर लीक मामला, भारत के कई दिग्गज नाम सूची में..! 

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आया 

Pandora Paper Leak Case: digi desk/BHN/पैंडोरा पेपर लीक मामले ने दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियों के राज खोल दिए हैं। पैंडोरा लीक केस में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित 6 भारतीय राजनेताओं के भी नाम शामिल है। ये नाम सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। लीक पेपर्स में कई बड़ी हस्तियों के विदेशी निवेश और संपत्तियों के विवरण की जानकारी का खुलासा किया गया है। इस पूरे मामले में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आने के बाद उनके वकील ने बयान जारी कर सफाई दी है कि सचिन तेंदुलकर के विदेशी कंपनियों में किए गए सभी निवेश वैध हैं और उनकी पूरी जानकारी आयकर विभाग के आला-अधिकारियों को दी गई है।

 क्या है पूरा मामला

पनामा पेपर्स मामले में कई खुलासे के बाद अब पेंडोरा पेपर्स के नाम से लीक हुए लाखों दस्तावेजों में भारत समेत 91 देशों के मौजूदा और पूर्व नेताओं, अधिकारियों और मशहूर हस्तियों के वित्तीय राज उजागर किए गए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन दस्तावेजों में मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा भारत के 6 और पाकिस्तान के 7 नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने रविवार को जारी अपनी कथित रिपोर्ट में दावा किया कि तेंदुलकर के पास विदेशों में संपत्ति है।

ICIJ ने उजागर किए 1.19 करोड़ गोपनीय फाइल

इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) में 117 देशों के 150 मीडिया हाउस के 600 से अधिक पत्रकार शामिल हैं, जिन्होंने सुपर रिच के वित्तीय रहस्यों को उजागर करने के लिए 1.19 करोड़ से अधिक गोपनीय फाइलें हासिल की हैं।

पेंडोरा पेपर्स लीक मामले में इन बड़ी हस्तियों के भी नाम

  • – जॉर्डन के शाह
  • – यूक्रेन, केन्या और इक्वाडोर के राष्ट्रपति
  • – चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री
  • – ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर
  • – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के “गैर-आधिकारिक प्रचार मंत्री
  • – रूस, अमेरिका, तुर्की और अन्य देशों के 130 से अधिक अरबपति
  • – 700 से ज्यादा पाकिस्तानियों के नाम
  • – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान
  • – पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारी, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, फैसल वावदा, उद्योग मंत्री खुसरो बख्तियार और कई अन्य शामिल हैं।
  • – सिने स्टार शकीरा और सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर

About rishi pandit

Check Also

ऐतिहासिक युग से गुजर रहे भारत-US संबंध -अमेरिकी राजदूत गार्सेटी

नई दिल्ली भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत-अमेरिका संबंध को "ऐतिहासिक युग" से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *