Road accdient: digi desk/BHN/इंदौर/ जिले में दो बसों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। रास्ते में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर यह हादसा हुआ। सिमरोल थाना पुलिस धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि स्वास्तिक कम्पनी की बस एमपी 12 जीए 9999 खंडवा से इंदौर और प्रभात कम्पनी की बस एमपी 10 पी 8112 इंदौर से खंडवा जा रही थी।
इंदौर-इच्छापुर हाइवे भेरूघाट पर दोनों बसे आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला अकेले ही यात्रा कर रही थी, उसके स्वजन कौन है और कहां से आ रही थी, इसकी जानकारी नहीं लग सकी है, पुलिस महिला की शिनाख्त कर रही है।
पुलिस ने इंदौर के सभी थानों सहित अन्य थानों में सूचना कर दी है। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक बहुत तेज गति से बस चला रहा था। भैरव घाट के नीचे उतरने के बाद एक बस अचानक से सामने आ गई, जिसमें उसने टक्कर मार दी। हादसे के कारण हाइवे पर लगभग एक घंटे तक जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच जारी है।