सतना भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्रातः 9 बजे पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम की शुरूआत जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी के आयोजन के साथ की गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह प्रभात फेरी सतना नगर के न्यायालय परिसर से शुरू होकर परेड ग्राउंड, सिविल लाईन होते हुये एडीआर सेंटर पर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी में विनायक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्लोगन्स के माध्यम से लोगों का जागरूक किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी, रामनारायण त्रिपाठी एवं प्रेमशंकर भानेश उपस्थित रहे।
गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 152वी जयंती के अवसर पर नशाबंदी सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को सतना शहर के सिविल लाइन चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कल्याण द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन सौरभ सिंह द्वारा रथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के ऑटो रिक्शा में नशा मुक्ति के पोस्टर चस्पा करते हुए आम नागरिकों, राहगीरों को पंपलेट वितरण के माध्यम से नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति अवगत कराया गया।