Thursday , May 16 2024
Breaking News

SBI FD Scheme: एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम अब 31 मार्च 2022 तक, सीनियर सिटीजन रहेंगे फायदे में 

SBI Special FD Scheme: digi desk/BHN/ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है। यह एफडी स्कीम खासतैर पर सीनियर सिटीजन के लिए है। 2020 में SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI ‘WECARE सीनियर सिटीजन’ नामक एक विशेष सावधि जमा (FD) योजना शुरू की थी। इस योजना को 12 मई 2020 से निवेश के लिए उपलब्ध कराया गया था। शुरू में इसे सितंबर 2020 तक ही रखा गया था, लेकिन कोरोना काल में इसकी समयसीमा कई बार बढ़ाई गई। अब इस योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक निवेश किया जा सकता है। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 वर्ष के निवेश पर अधिकतम 6.20 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

SBI ‘WECARE’ Senior Citizens’ Term Deposit: नई ब्याज करें (01 जनवरी 2021 से लागू)

7 दिन से 45 दिन: 3.4%

46 दिन से 179 दिन: 4.4%

180 दिन से 210 दिन: 4.9%

211 दिन से 1 साल से कम: 4.9%

1 साल से अधिक और 2 साल से कम: 5.5%

2 साल से अधिक और 3 साल से कम: 5.6%

3 साल से अधिक और 5 साल से कम: 5.8%

5 साल से अधिक 10 साल तक: 6.2%

SBI FD ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए (01 जनवरी 2021 से लागू)

7 दिन से 45 दिन: 2.9%

46 दिन से 179 दिन: 3.9%

180 दिन से 210 दिन: 4.4%

211 दिन से 1 साल से कम: 4.4%

1 साल से अधिक और 2 साल से कम: 5%

2 साल से अधिक और 3 साल से कम: 5.1%

3 साल से अधिक और 5 साल से कम: 5.3%

5 साल से अधिक 10 साल तक: 5.4%

SBI ‘WECARE’ Senior Citizens’ योजना के तहत 2 करोड़ रुपये तक की कोई भी राशि निवेश की जा सकती है। अधिकतम समयसीमा 10 साल है। समयसीमा के अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। यदि कोई समयपूर्व निकासी का विकल्प चुनता है तो अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जा सकता है और निवेशक को लगभग 0.50 प्रतिशत का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

About rishi pandit

Check Also

अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,35,629 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर

अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,35,629 इकाई के रिकॉर्ड स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *