MP School Exam: digi desk/BHN/ भोपाल/इन दिनों प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। पिछले दिनों तिमाही परीक्षा के चल रहे प्रश्नपत्र पहले ही यू-ट्यूब पर आउट हो गए। यूट्यूब पर बकायदा उत्तर भी बताए जा रहे हैं। पूरे मामले की लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के आयुक्त ने मामले में जांच के निर्देश दे दिए है। आदेश में आयुक्त ने कहा है कि तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्रों की गोपनीयता की जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके प्रश्नपत्र वायरल होने के संबंध में दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले स्कूलों में परीक्षार्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पहली पाली में नौवीं का गणित का पेपर हुआ, वहीं ग्याहरवीं की केमिस्ट्री, अकाउंट व भूगोल की परीक्षा दोपहर एक बजे खत्म हुई। दूसरी पाली में दोपहर डेढ बजे से दसवीं का गणित और बारहवीं का केमिस्ट्री, अकाउंट व भूगोल का पेपर शुरू हुआ है। परीक्षा में सभी कक्षाओं के करीब 95 फीसद विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की नवमीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 24 सितंबर से शुरू हुई है। इस बार परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बदले गए नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के अंक दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट में भी जोड़े जा सकते हैं। इस बार दसवीं व बारहवीं परीक्षा के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के नवीन पैटर्न पर बनाए गए है।