Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Gold Price : सोने-चांदी की कीमतों में कमी, 13 महीने में 10000 रुपये सस्ता हुआ सोना

Gold Price 25 September: digi desk/BHN/ सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले साल 56 हजार के पार जाने वाला सोना अब 50 हजार के पार भी नहीं जा पा रहा है। पिछले दो दिनों से सोने चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। इसी वजह से त्योहार के सीजन में लोग राहत की सांस ले रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोना 46274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं चांदी का भाव 60410 रुपये प्रति किलो रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 46070 और चांदी का वायदा भाव 60630 पर पहुंच चुका है।

इस हफ्ते कितनी बदली सोनी की कीमत

सोमवार 46282/10 ग्राम

मंगलवार 46513/10 ग्राम

बुधवार 46826 /10 ग्राम

गुरुवार 46694 /10 ग्राम

शुक्रवार 46274 /10 ग्राम

इस हफ्ते चांदी की कीमत में कितना बदलाव

सोमवार 59714/किलो

मंगलवार 60200/किलो

बुधवार 60788 /किलो

गुरुवार 60788 /किलो

शुक्रवार 60410 /किलो

अभी और सस्ता हो सकता है सोना

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती है। घरेलू बाजार में सोने के दाम पहले ही 6 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच चुके हैं। पिछले साल अगस्त में सोने के की कीमतें 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इसके बाद से सोने की कीमतों में 10,000 रुपये की गिरावट आ चुकी है। वहीं कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार अमेरिकी डॉलर और इक्विटी बाजारों में रुझान के चलते सोने की स्थित बदल सकती है। निवेशक फेड की मौद्रिक नीति और चीन के आर्थिक स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

मिस्ड कॉल में पता चलेगा सोने का रेट

आप घर बैठे सोने की कीमतें पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप सोने की ताजा कीमतें पता कर पाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

भारत बनेगा चीन को पछाड़ नंबर-1 , UN के बाद IMF ने कह दी बड़ी बात, जानें

नई दिल्ली इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड यानी IMF के मुताबिक भारत की अन्य एशियाई देशों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *